Mukhtar Ansari को बांदा जेल में हत्या का सता रहा डर, कोर्ट से सुरक्षा की लगाई गुहार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने आशंका जताई की जेल में उसकी हत्या की जा सकती है। ऐसे में उसने कोर्ट से गुहार लगाई है कि जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए है। इसके साथ ही उसने सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से खुद को खतरा बताया है।

माफिया मुख्तास अंसारी को अपनी हत्या का डर सता रहा है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लग रहा है कि जेल में बंद रहते हुए ही उसकी हत्या की जा सकती है। ये जानकारी तब सामने आई जब माफिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई है। माफिया मुख्तार अंसारी की विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। ये पेशी तीन मामलों में हुई है।

पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने आशंका जताई की जेल में उसकी हत्या की जा सकती है। ऐसे में उसने कोर्ट से गुहार लगाई है कि जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए है। इसके साथ ही उसने सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से खुद को खतरा बताया है।

जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जेल प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगाए है। आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन उससे मिलकर उसकी हत्या करवा सकता है। अपनी जान को खतरा देखते हुए उसने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी अब भी माफिया अतीक अहमद की हत्या के सदमे में है।

सामने आई बड़ी जानकारी

बता दें कि मुख्तार अंसारी ने बैजनाथ महाविद्यालय, सरवां को विधायक निधि से लाखों रुपये दिए थे। जांच में विद्यालय की खतौनी फर्जी पाई गई। इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित विद्यालय के प्रबंधक समेत छह लोगों को को आरोपित बनाया गया। उसपर कई अन्य मामले भी दर्ज है।

बता दें कि एमपी एमएलए की विशेष अदालत के सिविल जज सीनियर डिविजन श्वेता चौधरी की अदालत में मुख्तार अंसारी की पेशी बुधवार को नहीं हो सकी। इसके पीछे कारण बताया गया कि लिंक नहीं जुड़ने के कारण ये पेशी नहीं हुई है। ये पेशी दक्षिणटोला के शस्त्र लाइसेंस व सरायलखंसी के विधायक निधि मामले में होनी थी। लिंक नहीं मिलने से पेशी नहीं हो सकी।

#Mukhtar #Ansari #क #बद #जल #म #हतय #क #सत #रह #डर #करट #स #सरकष #क #लगई #गहर

Leave a Comment