
Wikimedia Commons
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 1,300 छात्रों ने नीट और जेईई परीक्षा में सफलता हासिल की और जब हमने उन छात्रों से बात की, तो उन्होंने केवल अपने शिक्षकों की प्रशंसा की।’’
नयी दिल्ली।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के स्कूली शिक्षकों को उचित सम्मान दिया है और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने ‘‘अपने कर्तव्यों के बेहतर निर्वहन’’ और शिक्षा के क्षेत्र में ‘‘उत्कृष्ट कार्य’’ करने के लिए 118 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कारों के लिए कुल 17 श्रेणियां थीं।
कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि एक शिक्षक और एक छात्र के बीच का बंधन ‘‘एक मां और एक बच्चे के बंधन से भी अधिक पवित्र होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब छात्र सफलता हासिल करते हैं, तो वे अपने शिक्षकों के पैर छूते हैं।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 1,300 छात्रों ने नीट और जेईई परीक्षा में सफलता हासिल की और जब हमने उन छात्रों से बात की, तो उन्होंने केवल अपने शिक्षकों की प्रशंसा की।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य के बजट का 25 प्रतिशत आवंटन शिक्षा विभाग के लिए होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिक्षा हमें रोजगार के लिए तैयार नहीं करती तो इसका कोई फायदा नहीं है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
#Delhi #सरकर #क #लए #शकष #सरवचच #परथमकत #कजरवल