BJP पर पंजाब के CM Bhagwant Mann ने साधा निशाना, कहा- वो अहंकार में है, जनता उनता घमंड तोड़ेगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वे (भाजपा) अहंकार में जी रहे हैं। दो बार चुनाव जीतने के बाद वे अहंकारी हो गये हैं। आप उनका अहंकार देख सकते हैं। जनता अहंकार तोड़ती है। वे हर दिन एक नया झूठ और एक नया जुमला लेकर सामने आते हैं।

भिवानी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि दो बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा अहंकार में जी रही है, लेकिन देश की जनता उसका यह घमंड तोड़ देगी।
मान ने भिवानी में आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

मान ने कहा, ‘‘ वे (भाजपा) अहंकार में जी रहे हैं। दो बार चुनाव जीतने के बाद वे अहंकारी हो गये हैं। आप उनका अहंकार देख सकते हैं। जनता अहंकार तोड़ती है। ’’
मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर दिन एक नया झूठ और एक नया जुमला लेकर सामने आते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ देश में चुनाव नजदीक आते ही इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की जुमले बनाने की फैक्टरी चौबीसों घंटे चल रही है, क्योंकि 2024 के चुनाव में इन जुमलों को इन्हें बेचना है। उनका हर वादा जुमला निकलता है।’’

मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त दवा और मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है और इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली और पंजाब में एक रुपये का भी कर्ज नहीं लिया गया है।
दरअसल, खट्टर ने कहा था कि कई पार्टियां जनता को मुफ्त सुविधाएं दे रही हैं।
मान ने कहा कि आप सरकार ने राजस्व कम होने से रोक दिया है और राज्य का खजाना भर रहा है और पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है।

मान ने कहा कि आप ने दिल्ली की तरह पंजाब में भी बिजली मुफ्त कर दी।
मान ने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी। पंजाब में भी हमने यह वादा किया और अब पंजाब में लगभग 90 प्रतिशत घरों में बिजली की खपत के लिए शून्य बिल आता है और बिजली चौबीसों घंटे उपलब्ध है। हमने इसकी गारंटी दी थी और हमने इसे पूरा किया। पंजाब में डेढ़ साल में 35,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



#BJP #पर #पजब #क #Bhagwant #Mann #न #सध #नशन #कह #व #अहकर #म #ह #जनत #उनत #घमड #तडग

Leave a Comment