
प्रतिरूप फोटो
ANI
इस बैठक के बाद कांग्रेस ने ता राहुल गांधी ने कहा कि “वर्तमान स्वाद जी20 है और यह दुनिया में भारत की स्थिति के बारे में है। भारत जैसे देश के लिए जो बात बहुत महत्वपूर्ण है वह यह है कि हमारे आर्थिक माहौल और यहां संचालित होने वाले व्यवसायों में समान अवसर और पारदर्शिता है।
मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया है। मुंबई में हो रही दो दिवसीय बैठक में गंठबंधन में शामिल पार्टियां चर्चा करेंगी। इस बैठक में ही इंडिया अलायंस का लोगो भी जारी किया जाएगा।
इस बैठक के बाद कांग्रेस ने ता राहुल गांधी ने कहा कि “वर्तमान स्वाद जी20 है और यह दुनिया में भारत की स्थिति के बारे में है। भारत जैसे देश के लिए जो बात बहुत महत्वपूर्ण है वह यह है कि हमारे आर्थिक माहौल और यहां संचालित होने वाले व्यवसायों में समान अवसर और पारदर्शिता है। आज सुबह, दो वैश्विक वित्तीय समाचार पत्रों ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया है। ये कोई यादृच्छिक समाचार पत्र नहीं हैं। ये समाचार पत्र भारत में निवेश और शेष विश्व में भारत की धारणा को प्रभावित करते हैं…”
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
#दश #म #परदरशत #हन #जरर #अडन #गरप #क #नम #लकर #रहल #गध #न #मद #सरकर #क #घर